झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत खजुराहो सेक्शन में शनिवार को प्रातः लगभग 9.30 बजे 01026 बलिया – मुम्बई एलटीटी ट्रेन का डीजल इंजन दो बार अनकपल हो गया। इससे ट्रेन लगभग एक घंटा प्रभावित रहने से यात्री परेशान रहे।

दरअसल, 01026 बलिया – मुम्बई एलटीटी ट्रेन हमेशा की तरह शनिवार को प्रातः खजुराहो से ललितपुर के लिए रवाना हुई। इस गाड़ी में एसी लोको के साथ डीजल लोको भी लगा हुआ था। डीजल लोको को ललितपुर स्टेशन पर गाड़ी से हटाया जाना था। ट्रेन जब खजुराहो सेक्शन में उदयपुरा के पास थी तभी डीजल लोको अनकपल हो गया। इसकी जानकारी लगने पर ट्रेन को रोक कर डीजल लोको को फिर से जोड़ कर गाड़ी को चलाया गया, किंतु कुछ समय बाद पुनः इंजन अनकपल हो गया।

इसके कारण गाड़ी को पुनः रोक कर डीजल इंजन को जोड़ कर ट्रेन को चलाया गया। गाड़ी को निर्धारित से कम गति पर ललितपुर स्टेशन पर लाया गया। वहां डीजल लोको को हटा कर एसी लोको सु गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस स्थिति के कारण ट्रेन लगभग एक घंटा प्रभावित रही। डीजल लोको के अनकपल होने के पीछे तकनीकी खराबी कारण बताया जा रहा है।