झांसी। पीएसी राजगढ़ में आयोजित हुए कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी एवं 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के मध्य खेला गया था जिसमें 34वीं वाहिनी वाराणसी के द्वारा 14 अंक प्राप्त किये गये एवं 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के द्वारा 35 अंक अधिक प्राप्त करके 49 अंक के साथ चलवैजंती का खिताब अपने नाम किया एवं 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी में पीएसी पूर्वी जोन 25वीं अन्तर वाहिनी कुश्ती कलस्टर, कबड्डी, भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग, आर्म्स रेसलिंग, बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता -2022 के तहत आर्म्स रेसलिंग एवं बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन, आयोजन सचिव / सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के०पी० यादव की अध्यक्षता में किया गया। उक्त प्रतियोगिता हेतु समूचे पीएसी पूर्वी जोन से चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज, 12वीं वाहिनी फतेहपुर 20वीं वाहिनी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी झाँसी, 34/36 वाहिनी वाराणसी, 37वीं वाहिनी कानपुर, 39वीं वाहिनी मिर्जापुर, 42वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज, 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने हिस्सा लिया। समस्त वाहिनियों से उनके वजन की श्रेणी के अनुसार चयनित खिलाड़ियों के मध्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ आर्म्स रेसलिंग मैच से किया गया। उद्घाटन मैच 55 कि०ग्रा० भार वर्ग के 34वीं वाहिनी वाराणसी एवं 20वीं वाहिनी आजमगढ़ ने अपना दमखम दिखाया एवं 20वीं वाहिनी आजमगढ़ विजयी रही। इसी क्रम में अन्य वाहिनियों के बीच विभिन्न भार वर्ग के अनुसार लीग मैच खेले गए, जिसमें विभिन्नत भार वर्ग में 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी 03 गोल्ड मेडल, 02 सिल्वर मेडल एवं 05 ब्रॉन्ज मेडल, कुल 10 मेडल के साथ विजेता रही तथा 34वीं वाहनी पीएसी वाराणसी/20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ 02 गोल्ड मेडल, 03 सिल्वर, एवं 03 ब्रॉन्ज मेडल कुल – 08 मेडल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्म्स रेसलिंग मैच के पश्चात समस्त वाहिनियों से उनके वजन की श्रेणी के अनुसार चयनित खिलाड़ियों के मध्य वाडी बिल्डिंग मैच की शुरूवात की गयी। उद्घाटन मैच 55 कि०ग्रा०-60 कि०ग्रा० भार वर्ग के 33वीं वाहिनी झाँसी एवं 34वीं वाहिनी वाराणसी ने अपना दमखम दिखाया, जिसमें 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी विजयी रही। इसी क्रम में अन्य वाहिनियों के बीच विभिन्न भार वर्ग के अनुसार लीग मैच खेले गए, जिसमें 37वीं वाहनी पीएसी कानपुर के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी विजेता रहकर चलवैजंती का अपने नाम की। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान सहायक सेनानायक राहुल पाण्डेय, सैन्य सहायक कर्ण सिंह यादव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे एवं जवानों की हौसला अफजाई की।