20 से 26 अगस्त तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आयोजित हो रहा है 65वां कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन

 झांसी I हैलिफैक्स कनाडा में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Association)  में झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग कर रहे हैं I जिसका आयोजन 20 से 26 अगस्त 2022 तक कनाडा के हैलिफैक्स में किया जा रहा है I

बता दें कि झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग शर्मा जी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी समिति की भारत के प्रतिनिधि के रूप में नामित सदस्य भी हैं I इस सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दें, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की गयी I

सूच्य है कि कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) 1911 में स्थापित सबसे पुराने संगठनों में से एक है, जिसका 20 से 26 अगस्त, 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में 65वां आयोजन किया गया। इस वार्षिक सम्मेलन में राष्ट्रमंडल के नौ भौगोलिक क्षेत्रों के बीच विभाजित है I इसमें 55 देशों के 180 संसद, विधानसभा क्षेत्रों के स्पीकर और चुने हुए प्रतिनिधि सदस्य शामिल हो रहे हैं I इनकी संख्या करीबी 18000 है I भारत देश से लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला के नेतृत्व में 100 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहा है I इसमें देश के चुनिन्दा सांसदों के अलावा विभिन्न रज्यों की विधानसभा के स्पीकर शामिल हुए हैं I यह सम्मेलन क्षेत्रों के समुदाय को मजबूत, शक्तिशाली और प्रभावी संसदीय संस्थानों का निर्माण करने में सक्षम बनाएगा जो कल और आज की चुनौतियों का जवाब देने और उनके अनुकूल होने में सक्षम हैं।

झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई गयी 35  सदस्यीय कमिटी में भी शामिल किया गया है I इसमें भारत से एकमात्र सांसद अनुराग शर्मा सहित 3 लोग चुने गए हैं, जिसमें दो राज्यों के विधानसभा स्पीकर शामिल हैं I इसमें उत्तराखण्ड विधानसभा की स्पीकर ऋतू खंडूरी भूषण एवं असम विधानसभा के स्पीकर बिस्वजीत दैमारी और झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा शामिल हैं I

बता दें कि सांसद अनुराग शर्मा ने न केवल विविध सीपीए भारत क्षेत्र में एसोसिएशन के लक्ष्य और एजेंडे के प्रसार का बीड़ा उठाया है, बल्कि सीपीए इंडिया क्षेत्र में प्रांतीय संसदों के लिए सपनों, आकांक्षाओं और जीवन में ऊपर की गतिशीलता को बदलने और अनुवाद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।