झांसी। शनिवार को तीन दिवसीय मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ एतिहासिक हीरोज मैदान पर Olympion अर्जुन अवार्डी अशोक कुमार ध्यानचंद की उपस्थिति मे किया गया ।

सर्वप्रथम हॉकी के जादूगर परम भूषण मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । तत्पश्चात झाँसी जिला फ़ुटबॉल संघ के तत्वाधान में फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज olympion अशोक कुमार ध्यानचंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया ।प्रतियोगिता का पहला मैच केंद्रीय विद्यालय विरुद्ध आर्मी स्कूल के बीच खेला गया इस एकतरफ़ा मुकाबले मे आर्मी स्कूल ने 5_ 0 से विजय दर्ज की ।प्रतियोगिता का दूसरा मैच झाँसी डिस्ट्रिक्ट फ़ुटबॉल एसोसिएशन ने रेड ड्रैगन के विरुद्ध खेला इस रोमांचक मुकाबले मे झाँसी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ने 3 _1 से जीत हासिल की ।दोपहर बाद तीसरा मैच गणेश क्लब Babina और गुलशन क्लब के मध्य खेला गया जिसमें गणेश क्लब babina ने गुलशन क्लब को 3_ _0 से परास्त करते हुए प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे प्रवेश किया ।प्रतियोगिता का अखिर और अंतिम मुकाबला एकता इलेवन और ब्रदर्स इलेवन BABINA के बीच हुआ जिसमें ब्रदर्स क्लब 2_0 से विजय रहा।प्रतियोगिता के दौरान झाँसी फ़ुटबॉल संघ के प्रेजिडेंट R s रजक , सचिव वाहिद खान ,वरिष्ठ सदस्य सलीम भाई , शेख रफीक खान,,रईस खान,बृजेंद्र यादव ,विनोद कप्तान , प्रतियोगिता मे निर्णायक मोहम्मद आरिफ,विकास भारती ,जीशान अंसारी,सादिक भाई अशोक साहब,रामस्वरूप ने भूमिका निभाई ।आज के स्पोर्ट्स फेस्टिवल के आयोजक मेजर ध्यानचंद हीरोज विकास खेलकूद समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक सेन पाली ,इशरत हुसैन ,तुषार सिंह ,बैतूल से पधारे शुभम यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
रविवार को प्रतियोगिता पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2:30 से झाँसी फ़ुटबॉल संघ और आर्मी स्कूल के बीच और दूसरा सेमीफाइनल गणेश क्लब BABINA और ब्रदर्स इलेवन BABINAके मध्य खेले जायेंगे।जिला फ़ुटबॉल संघ एवं ध्यानचंद हीरोज क्लब खेलकूद विकास समिति ने नागरिकों से मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स फेस्टिवल मे उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।