झांसी। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी गेट पर खुल रही देशी शराब के ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर सेंकडों क्षेत्रवासी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे, किंतु समस्या का समाधान नहीं होने पर शनिवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि शहर के लक्ष्मी गेट वार्ड नंबर 19 के भाजपा पार्षद अरविंद खटीक के नेतृव में दर्जनों लोग लक्ष्मी गेट जाने वाले मार्ग पर खुल रही देशी शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन धरना कर रहे थे। लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्यवाही न होने से आज पार्षद के नेतृव में सैंकड़ों महिला पुरुष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है। साथ में वार्ड के पार्षद संजीव गुप्ता एवं पूर्व मनीष खटीक, डॉ अनिल सोनी, हरिओम योगी, ममता रायकवार, शारदा, भगवती, मोहनी, जशोदा, अंजू आदि क्षेत्रवासी भी धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शनकारियों की जिला प्रशासन से मांग है कि जब तक यह देशी शराब की दुकान उनके क्षेत्र से स्थानांतरित नही हो जाति तब तक वह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने का संचालन संजीव त्रिपाठी ने किया। अंत में रवि रायकवार ने आधार व्यक्त किया।













