झाँसी | बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान व खजुराहो के प्रतिष्ठित होटल चंदेला के मध्य पर्यटन एवं होटल प्रबंधन क्षेत्र में नवोन्मेषी तकनीकी के आदान-प्रदान, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, मूल्यांकन, शोध सहित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग हेतु साझा करार हुआ।
आईटीएचएम के निदेशक प्रो० सुनील काबिया ने बताया कि इस प्रकार के साझा सहयोग से पर्यटन एवं होटल उद्योग जगत की वास्तविक माँग के अनुरूप शिक्षण प्रणाली को विकसित करने में मदद मिलता है जिससे और अधिक प्रभावी व रोज़गार परक शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा सके। जेएमके हॉस्पिटैलिटी के प्रबंध निदेशक रत्नेश सिंह बघेल ने कहा कि पारस्परिक सहयोग से उद्योग जगत को और अधिक दक्ष मानव संसाधन मिलने की संभावना प्रबल होती है।  प्रो० सुनील काबिया एवं रत्नेश बघेल ने आईटीएचएम में आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त एमओयू पर सयुंक्त रूप से हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर प्रो अपर्णा राज, प्रो देवेश निगम, डॉ संजय निभोरिया, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ सुधीर द्विवेदी, रमेश चंद्रा, डॉ जीके श्रीनिवासन, आशीष सेठ, डॉ प्रणव भार्गव, हेमन्त चंद्रा, सत्या चौधरी, जयकिशन,  अंकुर चाचरा, समीन, आस्था, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।