झांसी। जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र अंतर्गत सिजवाहा नहर के तेज़ बहाव में पैर फिसलने से गिरा लोडिंग चालक युवक लापता हो गया। 24 घंटे बाद भी लाश का सुराग नहीं मिला है। खोजने के लिए कई घण्टों से मशक्कत जारी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के दतियागेट बाहर निवासी लोडिंग चालक शंकर प्रजापति (23 ) सोमवार को अपने दोस्तों के साथ सिजवाहा नहर पर पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान लगभग साढ़े चार बजे शंकर के दोनों दोस्त नहर में नहा रहे थे, जबकि शंकर नहर किनारे बैठा था। इसी बीच शंकर भी नहर किनारे नहाने लगा तभी उसका पैर फिसल गया और नहर में तेज बहाव होने के कारण बहने लगा। यह देख दोनों दोस्तों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन विफल रहे। इससे सभी घबरा गये।

इस घटना के लगभग आठ घण्टे बाद रात लगभग 12 बजे दोस्त सौरभ ने डायल 112 पर सूचना दी। इस पर थानाध्यक्ष रक्सा जितेन्द्र सिंह तक्खर मय फोर्स मौके पर पहुँच गए और जांच पड़ताल की। नहर में लापता युवक की तलाश जारी है, खबर लिखे जाने तक शंकर का कोई सुराग नहीं लगा था।

इधर, पानी में लापता हुए शंकर के भाई सुनील प्रजापति ने आशंका जताई है कि उसके भाई को दोस्तों ने धक्का देकर पानी में धकेला है, क्योंकि भाई तैरना नहीं जानता था और उसे पानी से डर लगता था। उसने दोस्तों को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग पुलिस से की है।