झांसी। 22 सितंबर को 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस में नई दिल्ली से झाँसी के मध्य ड्यूटी के दौरान उप मुख्य टिकट निरीक्षक गौरव शर्मा को मथुरा स्टेशन निकलने के बाद चैकिंग के दौरान लगभग 10 साल का बच्चा रोता हुआ मिला। पूछने पर वह कुछ बता नहीं पा रहा था और रोए जा रहा था।

गौरव शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को प्यार से अपने पास बैठाया और खिलाया-पिलाया । इसके बाद बच्चे के शांत होने पर उससे बहला कर उसके परिवार जन के बारे में जानकारी व फोन नंबर प्राप्त किया | बताये गए फ़ोन नम्बर के माध्यम से  बच्चे के पिता का मोबाइल नम्बर मिला। पिता से मोबाइल पर सम्पर्क करते हुए उनको जानकारी दे कर उनकी सहमति पर बच्चे को आगरा कैंट स्टेशन पर RPF के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रेन यात्रियों द्वारा TTE द्वारा किये गए इस नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।