झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर खेले जा रहे रेल कर्मचारियों की अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी। आज खेले गये पहले मैच कामर्शियल और एकाउंट इलेवन के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुये कामर्शियल ने 15 ओवरो में 7 विकेट खोकर 113 रन बनाए जिसमें मुकेश ने 40 रनों का योगदान दिया । जबाब मैं एकाउंट इलेवन की टीम 5 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी । विशाल ने 50 रन का योगदान दिया।इस मैच के अंपायर सुनील पाठक और जय प्रकाश रहे।

दूसरे मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण रहे दूसरा मैच RPF इलैवन और सेफ्टी के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सेफ्टी की टीम ने 10 बिकेट पर 90 रन बनाए। प्रवीण ने 24 रनों का योगदान दिया जबाब में RPF की टीम 86 रन ही बना सकी। विजय भारद्वाज ने 3 विकेट लिए। इस मैच के अंपायर अभिषेक शर्मा और जय प्रकाश रहे तीसरा मैच इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के मध्य खेला गया जिसमें जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरो में 7विकेट खोकर 101 रन बनाये जिसमें अवधेश ने 31 गेदों पर 33 रन बनाये वही गेदबाजी में वर्कशाॅप इलैक्ट्रीकल की ओर से त्रिलोक सिंह ने 3 ओवरो में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलैक्ट्रीकल वर्कशाॅप ने 13.4 ओवरो में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया जिसमें मैन आफ द मैच रहे त्रिलोक सिंह रहे जिसमे समय सिंह ने 22 गेदो पर 33 रन बनाये बही जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से वी के लिटौरिया ने 3 ओवरो में 12 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।मैच के अम्पायर अनिरुद्ध यादव व नीरज वर्मा रहे। इस मैच में क्रिकेट सचिव बृजेन्द्र यादव मोहम्मद सईद , दीपक जायसवाल , शरीफ खान, अजमत सिददीकी, संजीव परिहार, गौरव सेंगर, जितेन्द्र रायकवार उपस्थित रहे।
कल शनिवार को क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले सेफ्टी और आर पी एफ,वर्कशॉप और आपरेटिंग के मध्य खेले जाएंगे।