झांसी। राजेश साहू क्लब द्वारा डांडिया नाइट/मेला/मणिकर्णिका अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संदीप सरावगी, सेलिब्रिटी गेस्ट अलीशा यादव मॉडल एक्टर, अंजली धारा मॉडल, आरती साहू मिसेज पंजाब, अपूर्वा शर्मा मॉडल एक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम की शुभारम्भ किया।
इस मौके पर 2022 का मणिकर्णिका अवार्ड अलीशा यादव, अंजली धारा, अपूर्वा शर्मा, उपनिरीक्षक प्रतिभा श्रीवास्तव ओरछा थाना, महिला थाना प्रभारी निवाड़ी रजनी सिंह, मोहिनी साहू तहसीलदार दतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी सरोज प्रेमचंद राय, सपना सरावगी, रचना कुदरया को दिया गया। क्लब अध्यक्ष राजेश साहू ने डांडिया नाइट कार्यक्रम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीप्ति मिश्रा रहीं। संचालन बेबी इमरान खान ने किया।