झांसी। आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) की Zonal BGM NCR का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय झांसी में कॉमरेड एम०एस० प्रसाद राष्ट्रीय महामंत्री ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने रनिंग स्टाफ की विविध समस्याओं पर प्रकाश डाला और उनके निराकरण की अपेक्षा की गई। अधिवेशन में अधिकारियों की पक्षपात पूर्ण नीति व उपेक्षात्मक रवैया, अनावश्यक रूप से कर्मचारियों का उत्पीड़न आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण कॉमरेड डी०एस० कोपरकर जोनल महामंत्री सेन्ट्रल रेलवे, कॉमरेड एम०पी० देव संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री, कॉमरेड मो० जावेद जोनल महामंत्री उ०म०रेल, कामरेड हीरालाल श्रीवास (CWC) कॉमरेड हुकुम चन्द, कॉमरेड इमरान वेग मंडल संगठन मंत्री, कॉमरेड मो० फारूख मंडल मीडिया प्रभारी, कॉमरेड राजेन्द्र यादव (बाँदा) मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष, कॉमरेड एस0के0सक्सेना संयुक्त मंडल सचिव, कॉमरेड श्री डी०के०झा (ग्वालियर) सहायक मंडल मंत्री, कॉमरेड श्री एस०के०पाठक (जूही) मंडल उपाध्यक्ष एवं सम्पूर्ण भारत से उपस्थित सैकड़ों रनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महामंत्री कॉमरेड श्री एम०एन०प्रसाद एवं सभी मुख्य अतिथियों का आभार मंडल अध्यक्ष कॉमरेड श्री रिजवान आरिफ एवं मंडल सचिव कॉमरेड श्री मुकेश यादव द्वारा व्यक्त किया गया।