झांसी। नबावाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौराहे पर बने शिव मंदिर को रात्रि के अंधेरे में चोरों ने अपना निशाना बना डाला। चोर मंदिर का ताला तोड़कर भगवान का मुकुट सहित दान पेटी में जमा हुए हजारों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए।

दरअसल 20 अक्टूबर की रात में कचहरी चौराहा कानपुर रोड स्थित शिव मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार शर्मा भगवान का शयन करना कर मंदिर का ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। पुजारी ने बताया कि 21 अक्टूबर की सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया। पुजारी ने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को दी और मंदिर के भीतर जाकर देखा तो डेस्क और अलमारी का ताला खुला हुआ था, जिसमें भगवान की पोशाक, लगभग 10 तोला के चांदी के दो मुकुट एवं कई दिनों से बंद दान पेटी में एकत्रित हुए दान के हजारों रुपया गायब था। मंदिर परिसर में हुई चोरी की सूचना जैसे ही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया को प्राप्त हुई तो वह है अपने संगठन के पदाधिकारियों अर्पित शर्मा, राहुल कुमार के साथ मौके पर जा पहुंचे। सूचना पर नबावाद थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। राष्ट्रभक्त संगठन ने उक्त चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।