विरोध पर आउटसोर्स कर्मी ने आतंकित किया
झांसी। झांसी जिला महिला अस्पताल के चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही नर्सों का वीडियो आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी ने बनाने का प्रयास किया। नर्सों द्वारा रूम का दरवाज़ा बंद करने पर कर्मचारी ने गाली गलौज करते हुए रूम के गेट में लातें मार कर आतंकित किया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इस मामले में नर्सों ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि शनिवार को अस्पताल की तीन नर्स अपनी ड्यूटी खत्म कर चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थीं तभी अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी इमरान शराब के नशे में आया और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा।
यह देख कर जब नर्सों ने विरोध किया तो वह गली गलौज करने लगा। इस पर तीनों नर्सो ने चेंजिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया। सफाई कर्मचारी ने गेट पर लात मारना शुरू कर दिया। घबराई नर्सों ने अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी। परिजनों के पंहुचने पर किसी तरह अपने घर आई। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि इसके पूर्व अस्पताल में डांस का वीडियो भी वायरल हो चुका है।












