झांसी। 31 अक्टूबर को ऑपरेशन मिशन जीवन रक्षा के तहत एएसआई विश्राम और महिला आरक्षक नूतन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ियों को सुरक्षित पास करा रहे थे तभी प्लेटफार्म नंबर 1 से गाड़ी नंबर 11107 करीब 22:58 बजे चलने लगी। इस दौरान गाड़ी के एस 3 कोच में एक महिला यात्री शांति देवी (80 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश चलती गाड़ी में अपने भतीजे केतन पटेल के साथ चढ़ने का प्रयास कर रही थी कि अचानक गिर के प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गई। यह देख कर महिला आरक्षी नूतन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को पकड़ कर प्लेटफार्म पर खींच लिया। उसी समय तुरंत एएसआई विश्राम भी मौके पर पहुंचे और महिला को उठा कर जान बचाई बाद गाड़ी एसीपी में थोड़ा रुक कर गंतव्य को रवाना हो गई l महिला यात्री के जीवन रक्षक बने आरपीएफ कर्मियों की सभी ने सराहना की।