झांसी। मेहंदी बाग स्थित श्री रामजानकी मंदिर में इन दिनों तीर्थधाम जैसा नजारा दिख रहा है। यहां श्रीमद् भागवत कथा सुनने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भगवान के जयकारे लगातार लग रहे हैं। कथा के दौरान राधे राधे की गूंज पूरे इलाके में गूंज रही हैं। कथावाचक महंत श्री मदन मोहनदास वृंदावन धाम के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। बांके बिहारी की मूर्ति के समक्ष शीश झुका प्रणाम करके कथा स्थल पर कथा सुनने जा रहे हैं।

शनिवार को कथा का दूसरा दिन था। श्रीरामजानकी मंदिर मेहंदी बाग में दूसरे दिवस पर गणेश वंदना,हनुमान चालीसा एवं दिव्य मंत्रो के साथ श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत की गई। महंत श्री ने शुकदेव की वंदना के बारे में वर्णन करते हुए श्रीमद्भागवत की अमर कथा एवं शुकदेव के जन्म का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कैसे श्रीकृष्ण ने शुकदेव महाराज को धरती पर भेजा भागवत कथा गायन करने को ताकि कलियुग के लोगों का कल्याण हो सके। महंत श्री ने कहा कि मनुष्य शरीर एक ऐसा सुलभ शरीर है जिससे जो व्यक्ति चाह ले वही प्राप्त कर ले। स्वर्ग प्राप्त करना चाहे स्वर्ग प्राप्त कर ले और पाप आदि करने के बाद वह नरक चला जाए। महंत श्री ने कहा कि हरि ईश्वर सभी जगह व्याप्त है।

इस अवसर पर कथा पारिक्षित पुष्पलता गौरी शंकर द्विवेदी, राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया, पतंजलि के आरके सहारिया, श्रीराम बिलगइयाँ, रविंद्र भट्ट, शैलेन्द्र अर्जरिया, रामशंकर तिवारी, पूर्ण तिवारी, महंत प्रेमनारायन दास सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्तिथ रहे।