झांसी। झांसी वैगन मरम्मत कारखाना के 127 वें स्थापना दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कारखाना सांस्कृतिक अकादमी के तत्वावधान में विभिन्न शॉप में टेक्निकल क्विज का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें कर्मचारियों को उनके तकनीकी ज्ञान के लिए अधिकारियों ने कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर 150 पुरस्कारों का वितरण किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ अतुल कनौजिया ए डीआर एम झांसी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया |

शाम 3:00 से 6:00 बजे तक कारखाना ऑडिटोरियम में एकल गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कारखाने के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस गायन कार्यक्रम में जज के रूप में स्वप्निल मोदी एवं अंशुल सक्सेना जी उपस्थित रही | इसमें प्रथम स्थान विलियम माइकल ओ एस कारखाना झांसी, द्वितीय स्थान श्री रमेश कुमार जी एमसीएम मशीन शॉप, तृतीय स्थान पर श्री मनोज कुमार इंस्पेक्शन, और चतुर्थ स्थान पर श्री हर नंदन टेक्नीशियन रहे |

इन कार्यक्रमों में राकेश चंद्र डिप्टी सीएमई, सुमित कुमार डब्ल्यू एम, भानु प्रताप सिंह उत्पादन अभियंता, अनिल अवस्थी सहायक कार्य प्रबंधक, नारायण दास एपीओ, अजय वाकणकर एसीएमटी, अशोक कुमार मीणा एपीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे | आज के कार्यक्रम का मंच संचालन एनके जैन सचिव कारखाना सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। इसमें सांस्कृतिक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया गया।