झांसी। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर नंदखास स्टेशन के निकट UP लाइन पर किलोमीटर नंबर 1172/03 से 1171/23 तक एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची तो लाइन पर शव व कपड़े बिखरे हुए पड़े मिले जिन्हें उठाकर एकत्रित कर रेलवे स्टेशन नंद खास पर सुरक्षित रखा गया।
मृतक की शिनाख्त शरद कुमार पुत्र मोहनलाल रायकवार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी नगरा झांसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। मृतक ट्रेक मैन यूनिट नंबर 23A झांसी हाल कार्यरत नंद खास यूनिट नंबर 6 एस एस ई पीवे चिरगांव के अधीन था और झाँसी – नंदखास सेक्शन पर पेट्रोलिंग के समय ट्रेन की चपेट में आ कर मौत का शिकार हो गया।
सूचना मिलने पर मृतक के पिता मोहनलाल व छोटा भाई सचिन मय परिवारी जनों के साथ समय 2:00 नंद खास स्टेशन पर आए। जीआरपी स्टाफ उरई ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
 
		











