झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रकोष्ठ द्वारा इंजीनियरिंग, कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के सभी विद्यार्थियों के लिए प्री-प्लेसमेंट वार्ता का आयोजन किया गया।

सत्र के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता एनएसडीसी, नई दिल्ली के शिक्षुता के वरिष्ठ प्रमुख जान डब्ल्यू एब्बन और जेबीएम समूह के सहयोगी उपाध्यक्ष आरके शर्मा थे। कार्यक्रम आयोजक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया की किस तरह से छात्रों के लिए प्री प्लेसमेंट टॉक का महत्व और यह सत्र उनके लिए उपयोगी होगा। आर.के. शर्मा ने अपने 34 साल के अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण, छात्रों को स्नातक होने से पहले ही उनके चुने हुए कैरियर मार्ग में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने की अनुमति देता है। Jan W.Ebben ने शिक्षुता और दोहरी प्रणाली प्रशिक्षण की भूमिका को बताया।

अध्यक्षीय भाषण प्रोफेसर एम.एम. सिंह ने दिया, जिन्होंने छात्रों को कौशल विकास के रूप में अपने कौशल का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उन्हें अच्छे कैरियर और उद्यमी चुनने में मदद मिली।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अतुल गोयल ने किया। एंकरिंग डॉ. शिल्पा मिश्रा एवं सुश्री शिखा सोनी ने की।