झांसी। मंगलवार को मालगाड़ी एल पी जी यू स्पेशल इंजन न 27415 जिसमे कोयला लदा हुआ था जो कि पारीछा से चलकर उदयपुरा बजाज पावर प्लांट जा रही थी। यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन 18.10 बजे आई।
इस गाड़ी के गार्ड ब्रेकवान से 9वी गाड़ी संख्या SECR 37725 में भरे कोयले में से धुआं निकलता देखा गया। इस पर तत्काल गाड़ी के गार्ड ने जाकर चैक किया। कोयला से हल्का धुंआ उठ रहा था। इस गाड़ी को संरक्षा पूर्वक न्यू यार्ड ले जाया गया वहाँ ओ एच ई बन्द कर के संभावित आग को बुझाने की कार्रवाई की गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। लगभग 22.40 बजे आग शांत हो गई और वैगन से धुआं निकलना बंद हो गया।











