झांसी। उत्तर मध्य रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में रेलवे अधिकारी कर्मचारी एवं उनके बच्चों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी अध्यक्ष सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कमेटी द्वारा किया गया।

आज का उद्घाटन मैच अंडर 14 सिंगल्स बालिका वर्ग में सिद्धि भार्गव एवं मान्या सिंह के बीच खेला गया जिसमें मान्या सिंह विजेता रही। आज खेले गए मैचों का विवरण निम्न है:  अंडर 9 बालक सिंगल्स वर्ग में सागर पाल और दिव्यांश मिश्रा के बीच मैच खेला गया जिसमें सागर पाल विजेता रहे। अंडर 18 बालिका वर्ग सिंगल्स में आसिन राय और अनुष्का यादव के बीच मैच खेला गया जिसमे आसिन राय विजेता रही। अंडर 14 बालक वर्ग सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल अर्जुन परिहार एवं रूद्र प्रताप के बीच खेला गया जिसमें अर्जुन परिहार विजेता रहे तथा दूसरा सेमीफाइनल श्लोक पाल एवं प्रथम भार्गव के बीच खेला गया जिसमें श्लोक पाल विजेता रहे। अंडर 14 बालक वर्ग डबल्स का फाइनल मैच अर्जुन परिहार एवं प्रथम भार्गव की जोड़ी ने रुद्रांश एवं श्लोक पाल की जोड़ी को हराकर इस वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

 इससे पूर्व आज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल खेलने से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ हम मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के सचिव श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव टूर्नामेंट सचिव श्री नीरज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, कार्यकारिणी सदस्य नीरज वर्मा, बृजेंद्र यादव, बॉक्सिंग सचिव जितेंद्र कुमार रायकवार, शोभाराम राय, तेज सिंह मीणा, अभिषेक जगदारी, विक्रांत दुबे, आदि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन बिलियर्ड सचिव संतोष कुमार वर्मा ने किया तथा आभार सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों के लगभग 80 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें अंडर 9 अंडर 14 अंडर 18 वर्ष के रेल कर्मचारियों के बच्चे तथा अंडर 40 तथा 40 वर्ष से ऊपर के रेल अधिकारी, कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं।