मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी द्वारा शाहिद खान को विनर ट्रॉफी एवं मेडल देकर शुभकामनाएं दी
झांसी। बुंदेलखंड का सबसे बड़ा बॉडी बिल्डिंग शो/ प्रतियोगिता झांसी स्थित न्यू नहर शिवपुरी रोड रॉयल राजपूत गार्डन में आयोजित की गई। मीजान खान (अध्यक्ष) झांसी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के समस्त सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बॉडी बिल्डिंग शो का आगाज किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष/महिला प्रतिभागियों द्वारा बॉडी मसल्स दिखाकर जोर आजमाइश कर ज्यूरी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शो में मौजूद दर्शकों ने बॉडी शो के प्रतिभागियों का जमकर उत्साह वर्धन किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा की बॉडी बिल्डिंग किसी के लिए शौक तो किसी के लिए जुनून है। कुछ लोग चार दिन जिम जाकर छोड़ देते हैं तो कुछ सालों तक डटे रहते हैं। बॉडी बिल्डिंग एक तपस्या की तरह है जिसमें आपको सालों तक मेहनत करना होती है। तब जाकर ये तपस्या सफल होती है। ज्यूरी द्वारा चुने गए विनर पुरुष प्रतिभागियों में क्रमशः 55 किलो केटेगरी में मोहित पांडे (उरई), 60 किलो केटेगरी में प्रकाश (आगरा), 65 किलो केटेगरी में रवि कश्यप (ताजखाना), 70 किलो केटेगरी में शाहिद अली (नगरा), 75 किलो केटेगरी में हैरी (झांसी), 80 किलो केटेगरी में दीपक चौरसिया (झांसी), 75-80 अनिरुद्ध पटेल (जालौन) रहे।
दीपक चौरसिया को बेस्ट पोजर, प्रकाश कुमार की बेस्ट मसल मेन एवं मिस्टर बुंदेलखंड बॉडी बिल्डिंग के चैंपियन रहे शाहिद खान (झांसी)। बॉडी बिल्डिंग के विनर रहे प्रतिभागियों को समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं किट बैग देकर सम्मानित किया गया। ज्यूरी की भूमिका निभा रहे जजों में मलिक इसरार भोपाल (फिटनेस गुरु) एवं महफूज आलम (आगरा) रहे। कार्यक्रम के अंत में मीजान खान (अध्यक्ष) झांसी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन एवं समस्त सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।












