झांसी। इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों के बीच टक्कर है। नाम वापसी के बाद सोमवार को चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। सोमवार को दो प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए।

गौरतलब है कि इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक विधान परिषद चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच में कमियां पाए जाने पर दो के पर्चे खारिज कर दिए गए थे जबकि, सोमवार को दो निर्दलीय प्रत्याशी प्रयागराज के जंगबहादुर पटेल व जालौन की शमीमा बानो ने अपने पर्चे वापस ले लिए। बताया गया कि शमीमा बानो के पति जालौन के कालपी के ग्राम बीजापुर निवासी इमरान अहमद भी मैदान में हैं। शमीमा ने अपने पति के समर्थन में पर्चा वापस लिया।

अब 10 प्रत्याशी जिनमें भाजपा के डा. बाबूलाल तिवारी, सपा के डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह, निर्दलीय अशोक कुमार राठौर, इमरान अहमद, उपेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद व्यास, डा. प्रेमचंद्र यादव, लालमणि द्विवेदी, सुरेश कुमार त्रिपाठी व डा. हरिओम बादल मैदान में डटे हुए हैं।

शिक्षक एमएलसी चुनाव में क्षेत्र के जनपद झांसी, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन व ललितपुर के 34,495 शिक्षक मतदाता हैं। इनमें से 16,803 मतदाता अकेेले प्रयागराज जिले से हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा चार प्रत्याशी भी प्रयागराज से ही हैं। जबकि, झांसी व जालौन से दो-दो एवं कानपुर नगर व हमीरपुर से एक-एक प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
दो दिन बंद रहेंगी शराब व भांग की दुकानें
एमएलसी चुनाव के 30 जनवरी को होने वाले मतदान व दो फरवरी को होने वाली मतगणना के दिन भांग, शराब की दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन की ओर से यह दो दिन शुष्क दिवस घोषित किए गए हैं।
प्रेक्षक रंगाराव ने डाला डेरा
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एमएलसी चुनाव के लिए आईएएस अधिकारी एसवीएस रंगाराव को सामान्य प्रेक्षक नियुक्ति किया है। वह अटल एकता पार्क के सामने स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। उम्मीदवार व मतदाता उनसे सुबह 11 से 12 बजे के बीच मोबाइल नंबर 8756897841 व दूरभाष नंबर 0510 2990585 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रकार का शिकायती पत्र गेस्ट हाउस में जाकर दे सकते हैं।