झांसी। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के तत्वाधान में वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर मुख्य अभियंता कार्यालय हाइडल कॉलोनी पर प्रदर्शन किया गया जिसमें संविदा कर्मचारी 2 महीने की वेतन की मांग करते रहे।

उन्होंने बताया कि झांसी महानगर को रोशन करने वाले विद्युत कर्मचारी जिनके घरों में आज अंधेरा छा रहा है 2 महीने का वेतन ना मिलने से उनके घर के चूल्हे बुझे पड़े हैं। बार-बार मिले आश्वासन से सभी संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, आज उनका धैर्य का बांध टूट गया और उन्होंने निर्णय लिया कि जब तक 2 महीने का वेतन नहीं मिलेगा कार्य नहीं करेंगे। इतने कम वेतन में अपना घर कैसे चलाएं।

उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी मुसीबत है कि उनको समय पर वेतन नहीं मिलता अभी तक 3 महीने बीत चुके हैं किसी को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। सभा को संबोधित करते हुए विद्युत संविदा मजदूर संगठन के झांसी जिला अध्यक्ष सुंदरलाल और उनके साथ बहुत से साथी उपस्थित रहे जिनमें सुधीर पाठक भगवत प्रजापति मुकेश पाल दीपक पाल चंदन बृजेश श्रीवास विनय राय कालका प्रसाद गुड्डन आकाश गोष्ट राहुल अग्रवाल भगवत विश्वकर्मा राहुल संगम सूर्यवंशी कृपाल सिंह पंकज सिंह हेमंत मोहन खरे प्रमोद श्रीवास आदि शामिल थे।