झांसी। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के आधार पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की मल्लखम(पुरुष / महिला) टीम का चयन किया गया | ये टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्याल अलीगढ़ के लिए 21 जनवरी को टीम भेज दी गई है।
बी.यू के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरजपाल सिंह कसाना ने बताया की (पुरुष )वर्ग टीम में बीयू कैंपस के अभय राठौर, देव सोनकर, अभिषेक आर्य, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, गोलू रैकवार व एस.वी.एम कॉलेज झांसी से आदित्य राजे कुदरिया को टीम में शामिल किया गया है l
(महिला ) वर्ग टीम में बीयू कैंपस झांसी से शिवानी पाठक, खुशी कुशवाहा व बीकेडी कॉलेज झांसी से राधा राजपूत , बी.बी.सी.झांसी.से स्पिरहा तिवारी ,दीप शिखा कुशवाहा, गुरु नानक कॉलेज झांसी की इति तिवारी को टीम में शामिल किया गया है l

उन्होंने बताया कि दीपशिखा कुशवाह को चयनकर्ता रवि परिहार व अनिल पटेल के द्वारा आपसी रंजिश के कारण चयन नहीं किया गया था लेकिन विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर के द्वारा प्रदर्शन के आधार पर उनको टीम में स्थान प्रदान किया गया है l गत वर्ष विश्वविद्यालय की मलखंब टीम के द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया प्रतियोगिता में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया गया था। इस वर्ष भी अच्छे प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद के द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई l मैनेजर डॉ अनिल त्रिपाठी व कोच राहुल कुशवाहा को चयनित किया गया है।