विजेता हुए पुरस्कृत 

झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में इंस्टिट्यूट के मैदान पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले रेल संस्थान के सदस्यों व उनके बच्चों तथा कार्यकारिणी सदस्यों की विभिन्न प्रतियोगिताएं जो खराब मौसम के कारण आयोजित नहीं हो सकी थी वह 5 फरवरी को आयोजित की गई । इसमें 3 वर्ष से लेकर हर आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं एवं महिला एवं पुरुष के लिए कुल 26 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें बालक बालिकाओं की दौड़, एवं रेल संस्थान सदस्यों की विवाहित महिलाओं के लिए नींबू चम्मच दौड़ एवं म्यूजिकल चेयर रेस , बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता,कार्यकारिणी सदस्यों की 100 मीटर दौड़ आदि कुल 26 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

उक्त प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष व मुख्य अतिथि महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा रेनू गौतम तथा विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण समिति की उपाध्यक्षा अनीता मौर्या, सचिव मोनिका गोयल एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या, रेल संस्थान के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बी के चतुर्वेदी द्वारा विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर रेल संस्थान के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार वर्मा, नीरज वर्मा, नंदकिशोर, नीरज त्रिपाठी, स्वर्ण सिंह ठाकुर, मोहम्मद अजमत सिद्दीकी, अनिरुद्ध सिंह यादव, दीपक अहिरवार ,तेज सिंह मीणा, गौरव सेंगर, बृजेंद्र यादव, मोहम्मद वहीद, मोहम्मद शरीफ, विकास सक्सेना, अतहर निहाल सिद्दीकी, अभिषेक रायकवार, जितेंद्र कुमार रायकवार, सतीश चंद्र लाला, मुन्ना लाल कुशवाहा, दिनेश बहादुर सिंह, अब्बास आदि सदस्यों ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने रेल संस्थान कमेटी को ₹31000 का ग्रुप अवार्ड दिया ।कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र दुबे एवं सुनील कुमार शर्मा ने तथा आभार रेल संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वीके चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।