झांसी । जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान प्रदान किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत अच्छादित लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर, 2023 तक तथा ‌द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे तथा उन्हें ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाएगा। जनपद झांसी में 57348 लाभार्थियों में 23955 लाभार्थियों ने निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्राप्त कर लिया है, अवशेष 33393 लाभार्थी को गैस सिलेण्डर प्राप्त कराया जाना है।
 जनपद के अवशेष 33393 उज्ज्वला लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह संबंधित गैस एजेंसी बैंक से सम्पर्क कर/वहाँ जाकर अपना आधार लिंक/प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से कराकर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्राप्त कर लें। गैस एजेंसी डीलर अपने क्षेत्रीय बिक्री प्रबन्धक से समन्वय स्थापित कर जनपद के समस्त उनके निर्देशन में आधार प्रमाणित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त कराना सुनिश्चित करें तथा जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है उनका आधार प्रमाणीकरण शीर्ष प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें तथा विशेष कैम्पों का आयोजन न्याय पंचायतवार/ग्रामवार कराते हुए उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित गैस एजेंसी डीलरों से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।