प्रयागराज । उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के अन्तर्गत तीनों मण्डलों एवं मुख्यालय रेलवे लेखा कार्यालयों के कर्मियों की समस्याओं पर प्रधान मुख्य वित्त सलाहकार को ज्ञापन सौंपा गया।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक में लेखा विभागो के कर्मचारियो ने कार्यालय समस्यायों के बारे में अवगत कराया था। मंगलवार को संघ के स. महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रधान मुख्य वित्त सलाहकार उ.म.रे./प्रयागराज को दिया। ज्ञापन देते समय प्रयागराज एवं मुख्यालय मण्डलों के सभी शाखाओं के पदाधिकारीगण और भारी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।

स. महामंत्री श्री रूपम पाण्डेय ने बताया की कई वर्षो से कर्मचारीगण की बहुत सी समस्याएं चली आ रही है जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनें सिर्फ अपने और अपने पदाधिकारियों को मलाई वाली सीटो पर काम करा रहे और अन्य कर्मचारीगण को बार-बार ऐसी सीटों पर लगाया जा रहा जहां काम का अत्यधिक बोझ है और उनकी रगङाई हो रही। ज्ञापन इस उद्देश्य के साथ दिया गया है की इस पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञापन देने में केन्द्रीय का. अध्यक्ष ए. के. राय, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल का. अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, शाखा मंत्री लाला रंजय कुमार अम्बष्टा, अरविंद सोनी, अंकितेश पाण्डेय आदि कर्मचारी , कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहें।