झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर जल्दबाजी में गलत ट्रेन में चढा फौजी गलती का एहसास होने पर चलती गाड़ी से उतरा और मौत का शिकार हो गया।
जनपद जालौन के कुठौंद थानान्तर्गत ग्राम मालपुर निवासी लगभग 36 वर्षीय दिलदार सिंह प्रजापति वर्तमान में वह सदर बाजार थानान्तर्गत सैन्य क्षेत्र में रहता है। वह जम्मू कश्मीर के अनंतनाथ में तैनात है। परिजनों के मुताबिक दीपवाली की छुट्टी में वह घर आए हुए थे। छुट्टी खत्म होने पर वह वापस जम्मू जा रहे थे। जिसके लिए रात्रि में वह झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।
स्टेशन पर जल्दबाजी में गाड़ी छूटने के डर से वह गलत ट्रेन में चढ़ गए। गाड़ी के चलने पर पता चला कि वह गलत गाड़ी में चढ़ गए तो वह चलती ट्रेन से उतरने लगे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।











