– शंटर, प्वाइंट मैन की लापरवाही / अनदेखी से हुआ हादसा 

झांसी। रेलवे सेफ्टी ड्राइव के चलते मंगलवार को सुबह ट्रेन नंबर 1922 की रेक को लेकर आईसीएफ साइडिंग से निकला डीजल इंजन शंटर, प्वाइंट मैन की लापरवाही / अनदेखी के चलते झांसी में आरआरआई केबिन के निकट 438 प्वाइंट को डेमिज कर पटरी से उतर गया। इसके कारण की सवारी गाड़ियां प्रभावित रहीं।

दरअसल, मंगलवार को सुबह लगभग 7.30 बजे आईसीएफ साइडिंग से ट्रेन नंबर 1922 की रेक को लेकर डीजल इंजन निकला। इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए प्राइवेट 21 नंबर एक्सचेंज किया गया। यह गाड़ी तो निकल गई, किंतु इस पर शंटर/चालक ने लापरवाही का परिचय देते हुए शंट सिग्नल मिले बिना शंटिंग स्टार्ट कर दी। इसके परिणाम स्वरूप इंजन के छह पहिए 438 प्वाइंट पर ड्रिल हो गये।

इसकी जानकारी लगते ही अफरातफरी मच गई। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक, अपर मण्डल रेल प्रबंधक सीनियर डीएससी कार्डिनेशन, स्टेशन डायरेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची और ड्रिल इंजन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद दुर्घटना ग्रस्त इंजन लगभग 11.30 बजे पटरी पर चढ़ा लिया गया। इस घटनाक्रम में प्रथम दृष्टया शंटर व प्वाइंट मैन को दोषी ठहराया गया। इस घटना के कारण कई सवारी गाड़ियां प्रभावित रहीं।