मार्केटिंग के लिए गुजरात मॉडल का करें अनुसरण – कोमल गुप्ता

 

झांसी। जनपद के बड़ागांव गेट बाहर स्थित लॉर्ड महाकालेश्वर विद्यालय में मंगलवार को स्वयं सहायता समूह पर सहकार भारती की विभागीय बैठक स्वयं सहायता समूह की राष्ट्रीय प्रमुख मधुबाला साबू के मुख्य आतिथ्य व सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख रेवती के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। अतिथि द्वय के रूप में स्वयं सहायता समूह के राष्ट्रीय सह प्रमुख राजेश शर्मा एवं प्रदेश सह प्रमुख कोमल गुप्ता उपस्थित रहीं। बैठक की अध्यक्षता संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल ने की।

इस दौरान अतिथियों द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सहकार भारती और स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कि किस तरह सहकारिता के अंतर्गत आप अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं। मधुबाला साबू ने कहा वर्तमान में सहकारिता के तहत व्यापार करने की बहुत संभावनाएं हैं हमें एक दूसरे के सहयोग से महिलाओं को सक्षम बनाना होगा। प्रदेश सह प्रमुख कोमल गुप्ता ने कहा वर्तमान में व्यवसाय की मुख्य चुनौती मार्केटिंग है। हमें मार्केटिंग के लिए गुजरात मॉडल का अनुसरण करना होगा। विभाग संयोजक डॉ० संदीप सरावगी ने कहा सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार देना है इसके लिए पिछले 2 वर्ष से झाँसी विभाग में लगातार कार्य किया जा रहा है बहुत जल्दी हम किसी बड़े नतीजे पर पहुंचेंगे। वहीं महानगर महिला प्रमुख सपना गुप्ता ने कहा वर्तमान में व्यापार को देखें तो पूंजी पतियों को अधिक लाभ मिलता है और मजदूर वर्ग इस से वंचित रह जाता है, हमें सहकारिता के माध्यम से श्रमिकों को उनकी मेहनत और सामर्थ्य के आधार पर रोजगार की व्यवस्था कराना है।

कार्यक्रम में कुछ महिलाओं द्वारा सहकारिता के तहत लोगों को रोजगार देने के उदाहरण भी पेश किए कि किस तरह उन्होंने सहकार भारती की मदद से आज एक अच्छे स्तर का रोजगार सृजित कर लिया है और अन्य लोगों को भी रोजगार दे रही हैं। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आयोजक मंडल के रूप में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर उषा सेन, लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज की प्रबंधक संजना गुप्ता, सर्व प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीराम नरवरिया एवं आकांक्षा ताम्रकार रहीं। वहीं निवेदक मंडल के रूप में महानगर अध्यक्ष सतीश राय, सह संगठन प्रमुख अतुल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह, महानगर एसएससी प्रमुख अनीता चौरसिया, जिला प्रमुख एफपीओ प्रकोष्ठ अजय राय, जिला मंत्री निशांत, एसएसजी सह प्रमुख संगीता जोशी, नीता माहौर, संध्या पांचाल, राजकुमारी, शगुन पांचाल, कीर्ति वर्मा, नीता अवस्थी, गीता त्रिपाठी, सोनम, रजनी मिश्रा एवं प्रीति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन विभाग सह संयोजक प्रवीण भार्गव का रहा। सहकार मंत्र एवं समापन मंत्र का गायन सह संगठन प्रमुख अतुल वर्मा ने एवं आभार लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक विशाल गुप्ता ने व्यक्त किया। इस दौरान सहकार भारती के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।