झांसी। एनसीआरएमयू के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर प्रयागराज ए.के. श्रीवास्तव को रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मेमोरेंडम/ ज्ञापन सौंपा । चीफ पर्सनल ऑफिसर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मांगों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
जिसमें प्रमुख मांग रेल कर्मचारियों को म्यूच्यूअल ट्रांसफर में दो या तीन माह में प्रक्रिया पूरी कर रिलीव किया जाए, सभी विभागों में एलजीएस एलडीसी पदोन्नति प्रक्रिया रेजिडेंसी पीरियड पूर्ण होने के 6 माह पहले चालू की जाए, जिससे समय से पदोन्नति का लाभ मिल सके। सभी पी आई को लैपटॉप दिए जाएं ताकि कर्मचारियों के काम अभिलंब पूर्ण हो सके। चीफ लोको इंस्पेक्टर के रिक्त पदों को अभिलंब भरा जाए व असिस्टेंट लोको पायलट से लोको पायलट गुड्स में सीधी पदोन्नति की जाए ।
इन सब मांगों को लेकर आज एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष डी के खरे, मंडल मंत्री अमर सिंह यादव, संयुक्त महामंत्री वी एस कंसाना, सहायक महामंत्री अजय सिंह, सँयुक्त मंडल मंत्री निर्मल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भावेश सिंह, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह, शाखा सचिव जय सिंह यादव आदि मौजूद रहे।