सदर विधायक द्वारा जुगुनू ऐप के कार्यालय का शुभारंभ

झांसी। अब आपको कहीं भी जाने – आने के लिए ऑटो, टैक्सी, ई रिक्शा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बस एक नंबर दवाएं और गाड़ी आपके पास पहुंच जाएगी। यह एक सार्थक प्रयास है, और समाज को समर्पित है। इससे आमजन को काफी सहायता मिलेगी। सदर विधायक रवि शर्मा ने जुगुनू ऐप के कार्यालय के शुभारंभ पर यह बात कही।

ध्यानचंद्र स्टेडियम के सामने जुगुनू ऐप कार्यालय का शुभारंभ सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, समाजसेवी वीरेंद्र राय, विशाल राय ने ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी, दो पहिया, चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया।

कार्यालय के संचालक अमन अग्रवाल ने बताया कि यह सवारी वाहन एक ऐप के जरिए आपको कहीं भी कभी भी समय पर बताए गए स्थान पर उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए लोगों को अपने मोबाइल पर जुगुनू ऐप डाउन लोड करना पड़ेगा। यह ऐप निशुल्क है, इसको डाउन लोड करने का कोई शुल्क नहीं लगता। ऐप डाउन लोड होने के बाद आपको जिस समय जिस वाहन की जरूरत हो नंबर डायल करें आपके पास दस से पंद्रह मिनट में चालक गाड़ी लेकर पहुंच जाएगा। अंत में संचालक अमन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।