झांसी। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रियों को जागरूक करने के लिए बुधवार को भी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल और आरपीएफ मित्र योजना समिति द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्मो पर प्रवेश करने वाले लोगों व ट्रेन यात्रियों से मास्क का प्रयोग करने, हाथ को सैनिटाइज करते रहने, एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं करने जैसी कई सलाह दी गई। इस दौरान यात्रियों व अन्य लोगों के जिनके पास मास्क नहीं था, उनके बीच आरपीएफ द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर भी प्रदान किया गया। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रवीन्द कुमार कौशिक , उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार मय स्टाफ एवं मित्र योजना समिति के सियाराम शरण चतुर्वेदी , नवीन गुप्ता , हरीश हजारी सतेन्द्र कुमार तिवारी , अनिल मौर्य , लतेश शर्मा , अमित पाण्डेय , प्रकाश मिश्रा आदि ने जागरूकता अभियान में भाग लिया ।