झांसी। आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा भारतीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पूरे भारतीय रेल के सभी जोन में महाप्रबंधक एवम मंडल में मंडल रेल प्रवंधक को स्टेशन मास्टर्स की विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया। झांसी मंडल में भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक , वरिस्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को ऑन लाइन ज्ञापन प्रेषित किया गया। आइस्मा के मंडल सचिव अजय दुबे ने बताया कि स्टेशन मास्टर्स की मांगें इस प्रकार हैं –
1 एम ए सी पी का लाभ 16 -2-18 की जगह 1 -01-16 से दिया जाए।
2 रात्रि ड्यूटी भत्ता सभी को दिया जाए
3 स्टेशन मास्टर्स को सेफ्टी /तनाव भत्ता दिया जाए
4 स्टेशन मास्टर्स के पदों की रिक्तियों को पूर्ण किया जाए
5 स्टेशन मास्टर्स को राजपत्रित दर्जा दिया जाए
6 अतिरिक्त स्टेशन मास्टर्स की नियुक्ति की जाए
7 स्टेशन मास्टर्स के लिए कैडर रिस्ट्रक्टरचरिंग की जाए
8 नई पेंशन स्कीम को हटा कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए
9 सभी खंडों से अमानवीय ई आई रोस्टर समाप्त किया जाए
10 स्टेशन मास्टर्स के लिए केंद्रीय आवास व्यवस्था की जाए
11 रेलवे के निजीकरण बंद किया जाए।