झांसी। अखंडता कप सीजन 7 (एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच) का आयोजन ध्यानचंद स्टेडियम झांसी में युवा पटेल वाहिनी बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति महानगर झांसी के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमे चार टीमों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रमा आर पी निरंजन(एम एल सी झांसी ललितपुर जालौन) व विशिष्ट अथिति कालका प्रसाद पटेल मुखिया (राष्ट्रिय सचिव अपना दल एस) रहे।
कार्यक्रम का सुभारंभ दीपेंद्र सिंह पटेल(जिलाध्यक्ष अपना दल एस) ,आनंद पटेल बोहरा (जिला पंचायत सदस्य जालौन) व जगरूप सचान (क्षेत्रीय अध्यक्ष अपना दल एस) ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोटीराम निरंजन (जिलाध्यक्ष बु कु क्ष क समिति) व संदीप पटेल खनुआ (जिलाध्यक्ष युवा पटेल वाहिनी) रहे। कार्यक्रम का समापन जीतेन्द्र पटेल पिपरा (जिला पंचायत सदस्य झांसी) व महेंद्र पटेल मडगुआं (प्रदेश महासचिव जे डी यू उ0प्र0) ने किया।
टूर्नामेंट का प्रथम मैच साहूजी एकादश व सरदार पटेल एकादश के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे सरदार पटेल एकादश विजेता रही तथा मैन ऑफ़ थे मैच अंकित पटेल रहे। दूसरा मैच जिजामाता एकादश व शिवाजी एकादश के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे जिजामाता एकादश विजेता रही तथा मैन ऑफ़ द मैच निवेश पटेल रहे।
तीसरा व फाइनल मैच सरदार पटेल एकादश व जिजा माता एकादश के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे सरदार पटेल एकादश विजेता रही तथा मैन ऑफ़ द मैच अंकित पटेल रहे, तथा पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ थे सीरीज भी अंकित पटेल रहे।
टूर्नामेंट में बहिन शालिनी पटेल (प्रदेश अध्यक्ष महिला जे डी यू उ0प्र0), सुदेश पटेल (पूर्व जिलाध्यक्ष स पा), पीतांबर पटेल (सपा), शिवशंकर पटेल (केंद्रीय अध्यक्ष), एल आर पटेल (केंद्रिय महामंत्री), धर्मपाल पटेल (जिलाध्यक्ष निवाड़ी), रमाकांत पटेल (जिलाध्यक्ष दतिया), भानू पटेल (महामंत्री युवा), सानंद सचान (महानगर अध्यक्ष), बी एल पटेल (महानगर महामंत्री), अरविंद गौर(पूर्व जिला बचत अधिकारी), राधेश्याम निरंजन (कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम), डॉ मुकुट सिंह निरंजन, डॉ कर्मेंद्र सचान, डॉ धीरेंद्र निरंजन, उत्तम पटेल, अरविंद पटेल स्यावरी, लोकेंद्र पटेल स्यावरी, राजेंद्र पटेल, मुकेश सचान, जय चंद सचान, फूलचंद सचान, इं रोहित सचान, सौरभ पटेल, सुमित निरंजन, मनीष निरंजन, वीरेंद्र निरंजन आई टी आई, हरिप्रकाश पटेल, प्रमिलेश निरंजन व समस्त पटेल समाज उपस्थित रहा।
अंत में युवा पटेल वाहिनी महानगर झांसी के अध्यक्ष राम संजीवन निरंजन व महानगर महामंत्री निर्मल पटेल ने आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी दीपक पटेल इस्किल