झांसी। मैजिक बुक आफ रिकॉर्ड द्वारा केंशल आफ आर्ट थियेटर, फरीदाबाद में सम्पूर्ण भारत के लगभग 23 राज्यों के एक्टिंग, मॉडलिंग, व्यवसाय, शिक्षा एकेडमी, हेल्थ केयर, मैजिक, मिमिक्री, म्यूजिक एंड सिंगिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, यूनिक सोशल वर्क,आदि 40 विद्याओं में पारंगत लगभग 150 प्रतिभाशाली जांबाजों में उत्तर प्रदेश से 5 प्रतिभाओं में झांसी से एकमात्र आनन्द कुमार सक्सेना को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड -2022 प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व एम्बेसडर अनिल त्रिगुणायत, हाशमाइट किंगडम आफ जार्डन, लीबिया एवं माल्टा, अनुपमा त्रिगुणायत- अध्यक्ष वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ जैरवास एवं यूनेस्को क्लब आफ आर्ट, डॉ राम अवतार शर्मा- निदेशक इण्टरनेशनल वैलफेयर हृयूमन राइट्स फाउंडेशन आदि द्वारा सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मैजीशियन डॉ सी. पी. यादव- निदेशक मैजिक बुक आफ रिकॉर्ड द्वारा नोटों की वारिष शो कर सभी को रोमांचित कर दिया।