घटनाक्रम में पत्नी व बच्चे घायल 

झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में आरटीओ के निकट मुख्य सड़क पर बाइक सवार दम्पति और बच्चे डिवाइडर से टकरा गये। जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और बच्चे घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जिले के बड़ागांव थानान्तर्गत ग्राम दिगारा निवासी लगभग 30 वर्षीय राहुल क्रेशर पर मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों उसकी पत्नी अपने बच्चों समेत मायके दतिया चली गई थी। विगत दिवस राहुल उन्हें दतिया से बाइक से लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में झांसी जिले के नवाबाद थानान्तर्गत आरटीओ आफिस के पास उसकी बाइक डिवाईडर से टकरा गई। जिसमें राहुल और उसकी पत्नी समेत बच्चे घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी और बच्चे घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।