झांसी। उत्तर मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स झाँसी मण्डल द्वारा स्काउट, गाइड संस्था के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल एवं लेडी बेडन पावेल का जन्म दिवस “विचार दिवस” के रूप में जिला प्रशिक्षण केंद्र , पश्चिम रेलवे कॉलोनी झाँसी पर मनाया गया I

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आभा जैन जिला आयुक्त (गाइड) ACMS/Jhansi एवं राजेंद्र कुमार सहायक जिला आयुक्त (स्काउट)/DFM/Jhansi उपस्थित रहे I प्रदीप कुमार पाण्डेय जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) द्वारा बताया कि स्काउटिंग के महत्व को रेल कर्मचारियों को समझाने के लिए रेलवे कॉलोनी में डोर टू डोर सम्पर्क किया गया I वसीम अहमद द्वारा लार्ड बेडन पावेल एवं लेडी बेडन पावेल के जीवन बारे में विस्तार से बताया गया I जिला आयुक्त (गाइड) झाँसी ने सदस्यों की संख्या बढ़ने के लिए अपने सुझाव दिए I सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की I शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त (गाइड) द्वारा आभार प्रकट किया गया I

कार्यक्रम में संस्था के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर स्काउटर गाइडर सहित 50 सदस्यों ने भाग लिया l इस अवसर पर के० के० कुशवाहा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), नीतू श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), सुभाष अभयंकर जिला प्रशिक्षण सलाहकार (स्काउट) निर्मल सिंह जिला प्रशिक्षण सलाहकार (रोवर) , दिलीप बोरकर जिला प्रशिक्षण सलाहकार (कब), आशीष श्रीवास्तव सहायक जिला सचिव के साथ मण्डल के स्काउटर गाइडर, उपस्थित रहे I