Jhansi. मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा सोनागिर में आयोजित जैन मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर सोनागिर स्टेशन का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए ताकि 07 से 15 मार्च तक सोनागिर में होने वाले जैन मेला में श्रद्धालुओं को रेलवे परिक्षेत्र में सुविधाओं को प्रदान किया जा सके|
मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन और सर्कुलेटिंग क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर अपर क्लास वेटिंग रूम, द्वितीय श्रेणी वेटिंग रूम, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, दोनों प्लेटफोर्म, नई बन रही स्टेशन बिल्डिंग के साथ यात्री शेड, साफ़ –सफाई , पानी की व्यवस्था, प्रकाश की उचित व्यवस्था हेतु व्यापक दृष्टिकोण से स्टेशन का जायजा लिया| मंडल रेल प्रबंधक ने दिव्यांग टॉयलेट के साथ रिटायरिंग रूम (विश्रामालय) और यात्री प्रतीक्षालय को भी देखा।
श्री आशुतोष ने स्टेशन पर वाटर बूथ में पानी की सुनिश्चितता, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ साफ़ – सफाई हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देश दिये| उन्होंने मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ स्टेशन और स्टेशन परिसर के सौन्दर्यीकरण के लिए भी निर्देशित किया| उन्होंने स्टेशन पर तीसरी लाइन के चल रहे कार्य को ध्यान में रखते हुए सभी यात्री सुविधाओं आवश्यक बेहतरी हेतु निर्देश दिए |
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण आदि उपस्थित रहे |