मीडिया कर्मी बने तीन हत्यारों दिया वारदात को अंजाम, सरेंडर किया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास पुलिस कस्टडी में माफिया और बहुबली सांसद अतीक और उसके भाई अशरफ की उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई जब दोनों मेडिकल परीक्षण कराने जा रहे थे। इस हमले में यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हो गया है। हमलावर मीडिया कर्मी बन कर अस्पताल में पहुंचे थे।

घूमनगंज इलाके में इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब अतीक व अशरफ़ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। तीनों हमलावरों ने मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया गया है। फायरिंग होते ही मीडिया कर्मियों में भगदड़ मच गई। गौरतलब है कि अतीक के लड़के के दफनाने के लगभग 12 घंटे बाद हुई इस सनसनीखेज घटनाक्रम से अस्पताल के आसपास का बाजार बंद हो गया। पूरा इलाका छाबनी बन गया है। इस घटनाक्रम से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

इस घटनाक्रम के बाद डीजीपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तलब कर लिया है। सूत्रों के अनुसार इस घटनाक्रम से योगी आदित्यनाथ नाराज हैं। अस्पताल पहुंची दो महिलाओं ने यूपी पुलिस पर प्लांट मर्डर का आरोप लगाया है।