बीना/झांसी । झांसी – भोपाल रेल मार्ग पर नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस में मध्य प्रदेश पुलिस सोती रही और पेशी से लौट रहा कैदी ट्रेन से उतर कर फरार हो गया। बीना जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बताया गया है कि विगत दिवस मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से ग्वालियर कोर्ट में पेशी पर कैदी दीपू पुत्र नबाब सिंह जाटव निवासी ग्राम सोनी थाना बिजौली ग्वालियर मप्र गया हुआ था। उसे कस्टडी में लेकर नर्मदापुरम पुलिस लाइन थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बलराम सिरसाम, आरक्षक पीयूष चौरसिया, संजय कुशवाहा, एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आरक्षक वाहिद अली पेशी पर लेकर ग्वालियर गए हुए थे। रात्रि में वह पेशी कराकर नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। इस दौरान कैदी को हथकड़ी लगाकर सीट के नीचे बैठा दिया और स्टाफ सो गया।

रात्रि में नींद गहरी होने के कारण पुलिस स्टाफ को होश नहीं रहा और इसी दौरान मौका देख कर कैदी किसी तरह हथकड़ी छुड़ाकर भाग निकला। ललितपुर स्टेशन से आगे निकलने के बाद जब पुलिस कर्मियों की नींद खुली, तब उन्‍हें कैदी के फरार होने का पता चला। इसके बाद पुलिस स्टाफ ने बीना जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है। लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।