झांसी। भोपाल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आई शताब्दी एक्सप्रेस से उतरने की जल्दबाजी में कोच से गिरने से सहारा इंडिया कंपनी के भोपाल शाखा प्रबंधक की मौत हो गई।

गुरुवार को हुई इस घटनाक्रम के संबंध में बताया गया है कि बिहार के बक्सर जिला निवासी लगभग 50 वर्षीय सर्वजीत पांडेय भोपाल में सहारा इंडिया कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को सर्वजीत बिहार जाने के लिए भोपाल से शताब्दी एक्सप्रेस में सवार हो गए। उन्हें झांसी से ट्रेन बदल कर बिहार जाना था। गुरुवार की शाम शताब्दी एक्सप्रेस झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची तभी जल्दबाजी में कोच से उतरते समय उनका पैर पायदान की जगह सीधे प्लेटफार्म पर आ गया। इससे वह असंतुलित होकर गिर कर घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे आरपीएफ स्टाफ ने हालत गंभीर देखते हुए सर्वजीत को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर शुक्रवार को परिजन झांसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।