झांसी। पंख वूमेन टीचर्स क्लब द्वारा होली का कार्यक्रम एक अलग ही रंग में सखी के हनुमान मंदिर पर किया गया। क्लब की अध्यक्ष दीपिका वार्ष्णेय की अध्यक्षता में वहां रहने वाले गरीब और आदिवासी गरीब बच्चों को रंग, गुलाल ,रंग बिरंगी पिचकारिया ,सुंदर टोपियां, गुजिया आदि मिठाई बांटी गई।

कार्यक्रम की संयोजिका सरिता तिवारी और मनीषा तिवारी ने गरीब बच्चों के लिए रंग, गुलाल, पिचकारी, मीठी गुजियाँ, सेव, पापड़ की व्यवस्था की। आपको बता दें कि वूमेन टीचर्स क्लब ने एक वर्ष पहले से ही समाज सेवा करने का बीड़ा उठाया है। इस क्लब में सभी सरकारी स्कूल की महिला अध्यापिकाएं हैं जो कि अपनी जॉब के बाद रविवार या अन्य अवकाश के दिन समाज सेवा का कार्य करती आ रहीं हैं, जिसमें गरीब बच्चों को कॉपी, किताब, कपड़े, खिलोने, खाने पीने की सामग्री आदि वितरित करती हैं।  क्लब की अध्यक्षा दीपिका वार्ष्णेय ने बताया कि ऐसे समाज सेवा के कार्य हम अनवरत करते रहेंगे और आगामी दिनों में भी हमने अन्य कई कार्यों की योजनाएं बनाई हैं जिन्हें जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर वंदिता पाल, नीतू साहू, सीमा साहू, शिल्पी सैनी, चंदा सिंह, अर्चना सोनी, अनुपम गुप्ता, सुधा चौबे, नीति पस्तोर, सोनिया बक्शी, रंजना उपाध्याय, अनीता रिछारिया, प्रीति प्रमिलेश, शोभा तिवारीउपस्थित रहे। अंत में सचिव रजनी साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया।