– डॉ सुरेंद्र नाथ पुरानी पोस्ट पर वापस 

झांसी। प्रयागराज में एसीएमस के पद पर कार्यरत डॉ आर के निगम रेलवे अस्पताल झांसी के नए सीएमएस होंगे। उनके स्थानांतरण के आदेश जारी हो गए। वर्तमान में सीएमएस का कार्यभार देख रहे डॉ सुरेंद्र नाथ वापस एसीएमएस,प्रशासन का कार्यभार देखेंगे।
गौरतलब है कि सीएमएस डॉ रविंद्र प्रसाद का कानपुर स्थानांतरण होने के बाद से उक्त पद खाली था। उनकी जगह डॉ सुरेंद्र नाथ को कार्यकारी सीएमएस का चार्ज दिया गया था।