झांसी। 56 उ0 प्र0 एनसीसी झांसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झॉसी कैण्ट में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत किये गये।

इस दस दिवसीय शिविर में एनसीसी कैडेटो को ड्रिल, हथियारों, फायरिंग, मैप रीडिंगं आदि का प्रशिक्षण दिया गया एंव आगजनी से सुरक्षा, यातायात नियमों की जानकारी, स्वास्थ्य एंव साफ “सफाई, संतुलित आहार आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । शिविर के दौरान, विभिन्न प्रतियोगितायें भी सम्पन्न करायी गयी। इसके पश्चात कैम्प कमाण्डेंट कर्नल एच एम प्रिन्जा द्वारा कैडेटों को सम्बोधित किया गया तदोपरान्त मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सलिल पाण्डेय द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये ।

अन्त में कैम्प कमाण्डेंट कर्नल एच एम प्रिन्जा द्वारा कैम्प में आये सभी एनसीसी अधिकारी, कैडेटस एवं अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर कर्नल संजय मिश्रा सूबेदार मेजर जय प्रकाश, सूबेदार नेत्रपाल सिंह, सूबेदार नेत्र बहादुर थापा, नायब सूबेदार देवेन्द्र सिंह मीना, नायब सूबेदार मोहम्मद इशाक, मेजर ललित सिंह चन्देल, ले० विशाल यादव, ले० संजीव शुक्ला, ले० कुलदीप वर्मा एवं ले० सन्तोष गुप्ता सहित बटालियन के समस्त सैन्य कैम्प प्रशिक्षक पिया स्टाफ ,उस्ताद आदि उपस्थित रहे ।