रेलवे रिजर्वेशन तत्काल बिन्डों 14 टिकिट, भरे व खाली रिजर्वेशन फार्म, नगदी मिली

उरई/ झांसी । 6 जून को निरीक्षक/क्राइम विंग (D&I) झांसी के नेतृत्व में क्राईम विंग (D&I) झांसी, क्राईम विंग (D&I) ग्वालियर व रे0सु0ब0 पोस्ट उरई के द्वारा संयुक्त रूप से राठ स्थित PRS काउन्टर पर नाटकीय ढंग से छापा मारा। इस दौरान काउंटर से रेलवे रिजर्वेशन टिकिटों की दलाली करने वाले 2 व्यक्तियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास भविष्य यात्रा के 6 टिकिट मूल्य रु. 32200, अतीत की यात्रा के 8 टिकिट मूल्य रु. 45340 एवं 5 भरे हुए तत्काल फार्म, मोबाइल ( 03 टच स्क्रीन) व नगद रु. (11350+18800) 30150 रुपए मिले।

पकड़े गए आरोपी का नाम महेंद्र सिंह राजपूत पुत्र गजराज सिंह निवासी सेना, पुलिस थाना राठ जिला हमीरपुर (उ.प्र.) व राजेश त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय अनंत स्वरूप त्रिपाठी निवासी कालू कुआं किदवारी रोड थाना कोतवाली जिला बांदा (उ.प्र.) है। यह दोनों राठ रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकिटों को बुक कराकर रोडवेज बसों द्वारा बनारस, गोरखपुर, बस्ती, कानपुर, दिल्ली आदि शहरों में भेजकर निर्धारित मूल्य से प्रति व्यक्ति 200 से 500/- अधिक मुनाफा कमाते थे। आरोपी राजेश त्रिपाठी के विरुद्ध वर्ष 2011 रेल सुरक्षा बल पोस्ट बांदा में रेलवे की टिकटों की दलाली के संबंध में मुकदमा पंजीकृत है। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध रे.सु.ब. पोस्ट उरई पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया। सूत्रों की मानें तो इस गोरखधंधे में कहीं न कहीं टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात कर्मचारी की भूमिका भी है। इसके बिना तत्काल टिकट मिलना असम्भव है।

कार्यवाही करने वाली टीम के सदस्य- आरपीएफ क्राइम विंग झांसी से एएसआई नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल उमेश कुमार, अरुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आरपीएफ क्राइम विंग ग्वालियर से कांस्टेबल दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट झांसी से एस आई पीएफ जितेंद्र सिंह यादव, कां हेमन्त कुमार, साहिल व आरपीएफ पोस्ट उरई से कां धीर सिंह शामिल रहे।