ग्वालियर। 26 अगस्त को तकरीबन 16.00 बजे ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह प्रधान आरक्षक सुनील कुमार ताज पिट लाइन पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान तीन बालकों को रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते तथा खेलते मिले।
पूछताछ करने पर तीनों ने काँच मील निवासी होना बताते हुए ट्रेक पर वीडियो बनाना अपनी गलती मानी। तीनों बालकों को पोस्ट हाजा लाया गया तथा उनके परिजनों को सूचना दी गई जिस पर तीनों बालकों के परिजन पोस्ट पर उपस्थित हुए। परिजनों के समक्ष तीनों बालकों को रेलवे ट्रेक पर खेलने के दुष्परिणामों के सम्बंध में समझाया गया। मामले के सम्बंध में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत द्वारा तीनों बालकों को उनके परिजनों को सही सलामत बिना किसी शिकायत शिकवे के सुपुर्द किया गया।