झांसी। झांसी नगर निगम के महापौर निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार बुधवार को अपने घर रानीपुर पहुंचने बिहारी लाल आर्य का जगह जगह जनता ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।
झांसी से रानीपुरा रवाना हुए महापौर बिहारी लाल आर्य की गाड़ियों का काफिला झांसी से लगातार बढ़ता ही जा रहा था। सेंकड़ों चार पहिया गाड़ियों के काफिले के साथ रानीपुर और मऊरानीपुर पहुंचे बिहारी लाल का जनता ने जोरदार स्वागत किया। बुधवार को नव निर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्य अपने निज निवासी रानीपुर जाने के लिए झांसी से जैसे ही निकले उनके समर्थकों, प्रशंसकों ने उन्हे रास्ते में सकरार, उल्दन, बंगरा, रानीपुर तिराहा, मऊरानीपुर तिराहा आदि कई स्थानों पर हार माल पहना कर ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत किया।
इसके बाद मऊरानीपुर में महापौर बिहारी लाल सेंकड़ों समर्थकों के साथ पैदल पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान रानीपुर वाले प्रदीप गुप्ता, व्यापारी नेता मनमोहन गैंडा सहित सेंकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।











