झांसी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबाजार में सरेआम पत्नी के सामने पति ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

झांसी में उन्नाव गेट बाहर निवासी 30 वर्षीय संतोष कुशवाहा पुत्र लक्ष्मीनारायण मजदूरी करता था, जबकि उसकी पत्नी कामेश्वरी बड़े बाजार में सब्जी बेचती है । परिजनों के अनुसार शराब पीने का आदी होने के कारण संतोष अपनी कमाई तो उड़ा देता था पत्नी जो पैसा कमाती थी उसमें से भी पैसे छुड़ाकर शराब पी लेता था।

बुधवार को संतोष ने कामेश्वरी से शराब के लिए रुपए मांगे, किंतु उसने रुपए देने से मना कर दिया। सुबह 6 बजे कामेश्वरी सब्जी बेचने के लिए बड़े बाजार चली गई। इसके बाद संतोष ने शराब पी और नशे की झोंक में वह भी बड़ा बाजार में पत्नी की डलिया पर पहुंच गया। पत्नी के सामने ही उसने सल्फास की गोली निगल ली जबकि दो गोली वह पहले से खाकर आया था। भरे बाजार में गोली खाते देख कर आसपास के लोग एकत्र हो गए और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान संतोष की आज मौत हो गई।

संतोष की मौत के बाद परिवार में दुःख के बादल छा गए। उसके दो अबोध बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।