झांसी रेल मंडल की तीन माल गोदाम साइडिंग हुई विद्युतिकृत
झांसी। झांसी रेल मंडल आधारभूत अवसंरचनाओं के विकास में निरंतर बढ़त बनाए हुए है, इसी क्रम में उप मुख्य विद्युत इंजिनीयर (गति शक्ति यूनिट) अशोक कुमार के निर्देशन में मंडल के खैरार, रायरू एवं घाटमपुर माल गोदाम साइडिंग का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है |

गौरतलब है कि रेलवे साइडिंग पर इंटरचेंज पॉइंट से रेक हैंडलिंग पॉइंट तक माल गाड़ियों का सञ्चालन डीजल के माध्यम से किया जाता रहा | जिसमें अत्यधिक डीजल की खपत तथा कार्बन का उत्सर्जन होता रहा | रेलवे साइडिंग के विद्युतिकृत होने से ईधन खपत लागत में कमी तथा मालगाड़ियों के सञ्चालन में भी सुगमता आयेगी | विद्युत इंजन की माल ढुलाई क्षमता भी डीजल इंजन से अधिक रहती है तथा इसके उपयोग से कार्बन फुटप्रिंट्स में कमी आएगी तथा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर हरा भरा बना रहेने के साथ-साथ ध्वनी तथा वायु प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी |